CMO ऑफिस में घोटाले का आरोपी बीएम सिंह मैनपुरी संबद्ध

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग के संयुक्त सचिव यतीन्द्र मोहन ने सीएमओ कार्यालय में तैनात घोटाले और पत्रावली गायब करने के आरोपी सहायक शोध अधिकारी को सीएमओ मैनपुरी कार्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया है। यह आदेश सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो गया है। संयुक्त सचिव ने सीएमओ डा0 राकेश कुमार से इस मामले में तत्काल अनुपालन आख्या मांगी है।

[bannergarden id=”8″]
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बृजमोहन सिंह सिंह उर्फ बीएम सिंह सहायक शोध अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग में घोटाला करने एवं पत्रावलियों को गायब करने का आरोप इन पर लगाया गया है। सहायक शोध अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। अनूठी कार्यशैली के लिए बीएम सिंह हमेशा ही स्वास्थ्य विभाग में चर्चित रहे हैं। कुछ समय के लिए इनका गैर जनपद के लिए स्थानांतरण भी किया गया परन्तु अपनी जुगाड़ के चलते पुनः जिले में वापसी करवा ली। बीएम सिंह के खिलाफ विभाग की ओर से काफी गंभीर आरोप हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार ने सहायक शोध अधिकारी के खिलाफ अनुशासहीनता करने एवं शासकीय कार्य में रुकावट पैदा करने के क्रम में महानिदेशक परिवार कल्याण को लिखा था। महानिदेशक और सीएमओ की संस्तुति के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग के संयुक्त सचिव ने सहायक शोध अधिकारी को तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी कार्यालय में तैनात करने का आदेश दिया है। आदेश का अनुपालन कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद और मैनपुरी समेत मण्डलीय अपर निदेशक को कापी भेजी गई है।
[bannergarden id=”17″]