नई दिल्ली; काफी समय तक इन्कार करने के बाद आखिर एनडी. तिवारी ने मान ही लिया कि रोहित शेखर उनके ही बेटे हैं। वर्ष 2008 में रोहित शेखर ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया था कि एनडी. तिवारी उनके बायलॉजिकल पिता हैं।
बताया गया है कि एक दिन पहले रोहित शेखर और नारायण दत्त तिवारी की मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया कि रोहित शेखर उनके ही बेटे हैं। हालांकि, हाई कोर्ट के आदेश पर हुए डीएनए टेस्ट से यह पहले ही साबित हो गया था कि तिवारी ही शेखर के बायलॉजिकल पिता हैं। हालांकि एनडी. तिवारी इसे हमेशा नकारते रहे। तिवारी ने एक न्यूज चैनल के साथ साक्षात्कार में भी बताया कि उन्हें कोर्ट ले जाने वाले रोहित उनके ही बेटे हैं। इस मौके पर रोहित ने भी कहा कि वह पिछली बातों को भूलकर अपने पिता के साथ समय बिताना चाहते हैं।