चुनावों में अब ज्यादा पैसे खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

Uncategorized

India Electionsनई दिल्ली: सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की अधिकतम सीमा बढ़ाने के निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इसमें उम्मीदवारो के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोजन नियमावली ।962 में संशोधन को मंजूरी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार अब अधिकतम 70 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। वहीं अरुणाचल प्रदेश, गोवा, सिक्किम, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षदीप और पुंडुचेरी के उम्मीदवारों के लिए यह अधिकतम सीमा 54 लाख रुपए होगी।

इसी तरह विधानसभा के उम्मीदवार अब अधिकतम 28 लाख रुपए चुनाव खर्च कर सकेंगे। अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और पुंडुचेरी के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपए होगी।