जयवीर सिंह ने बसपा कार्यकर्ताओ में भरा जोश

Uncategorized

फर्रूखाबादः अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा भी कोई कोर कसर नही छोडना चाहती जिसको लेकर बसपाई भी पुरे जोर शोर से लगे हुये है। इस सम्बन्ध मे बसपा के पूर्व मंत्री ने अपने नेकपुर स्थित आवास पर एक बैठक बुलाई। मंत्री ने कार्यकर्ताओ को चुनाव रूपरेखा तय करने को कहा। इस दौरान कार्यर्कताओ से मंत्री का परिचय भी कराया गया।
बहुजन समाज पार्टी के पुर्व मंत्री व लोकसभा प्रत्यार्शी जयवीर सिंह ने कहा कि लोक सभा चुनाव मे इस बार बसपा कि जीत पक्की है। लेकिन कार्यकर्ता इसके लिये अभी से मेहनत करना शुरू कर दे। वर्तमान प्रदेश सरकार भी जो कर रही है वह भी किसी से छुपा नही है। उन्होने कहा कि जनता सब देख रही है, और जनता ही मायावती को दिल्ली कि कुर्सी पर बैठा देगी। मंत्री ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओ का सम्मान बसपा मे कभी भी कम नही होगा।
बैठक मे मंत्री ने जिला कमेटी, पूर्व जिला के पदाधिकारी व सामाजिक भाईचारा कमेटी के लोगो से परिचय भी किया और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सतीश जाटव,युनुस अन्सारी,देवेश तिवारी, रामरतन गौतम,श्री कृष्ण गौतम,प्रताप नारायण, सत्यपाल जाटव,राकेश राठौर,चन्द्रेश राजपूत,अरविन्द ठाकुर,रामानन्द प्रजापति,जंगाली लाल बाथम,राजेश शाक्य विजय गौतम आदि लोग मौजूद रहे।