फर्रूखाबाद: ‘‘मुक्ति‘‘ सामाजिक आर्थिक विकास समिति के सौजन्य से मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शिविर का आयोजन समिति की अध्यक्षा मोनिका यादव एवं महासचिव श्री सचिन सिंह यादव के माध्यम सं कमालगंज मण्डी समिति परिसर में सम्पन्न हुआ। एवं विकास एवं स्वास्थ्य सम्वन्धी बच्चों एवं स्त्रियों के कल्याण हेतु परीक्षण करायें गये तथा उनसे सम्वन्धित उपचार अनुभवी डाक्टरों द्वारा कियें गयें साथ में सभी महिलाओं और बच्चों को दलिया के पैकिट भी दिये गये।
समिति की अध्यक्षा मोनिका यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैनें महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं कुपोषण के प्रति जागरूक करने का जो वीडा उठाया है जिसकी शुरूआत मैंने जनपद फर्रूखाबाद से की है। आज के कार्यक्रम में जिस प्रकार आप लोंगों ने हजारों की सख्या में भागाीदारी की उससे मेरे हौसले को एक सम्वल मिला है मेरा प्रयास होगा कि मैं इस कार्यक्रम को पूरे उ0प्र0 में हर जनपद में करू।
[bannergarden id=”8″]
समिति के महासचिव श्री सचिन सिंह यादव ने कहा कि मैंने एक अच्छे काम की शुरूआत की जिसमें आप लोगों का मुझे जो सहयोग और आशीर्वाद मिला उससे मुझे महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी हमारी समिति भरपूर सहयोग कर सके। कार्यक्रम को सफल वनाने में मुख्य रूप से राकेश सिंह यादव (पूर्व जिला मंचायत सदस्य), ओमशान्ती, दिलशाद अहमद, आकिल खाॅ आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
पंजीकरण की सं0-896, जिसमें
मलेरिया रोग-35
कुपोषित बच्चो की संख्या-05
सामान्य-472
कुत्ते काटे-10
टीकाकरण-73
नेत्र रोग-55
परिवार कल्याण-234
स्मार्ट कार्ड-12 व नवीनीकरण हुये।