दिल्ली में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कोर्ट पहुंची ‘आप’

Uncategorized

Kejriwal And Other AAP Party Members Released In Rioting Casesनई दिल्ली। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने के खिलाफ आम आदमी पार्टी कोर्ट पहुंच गई है। पार्टी ने उपराज्यपाल के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पार्टी की याचिका में दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासन को असंवैधानिक बताया गया है।

[bannergarden id=”8″]
आप पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया और बीजेपी ने भी मांग नहीं की कि राज्य में दोबारा चुनाव हों। बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर चाहती हैं कि दिल्ली में अभी चुनाव न हों। ये पार्टियां नहीं चाहतीं कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हों।

दरअसल आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसकी आखिरी कैबिनेट ने उपराज्यपाल नजीब जंग से विधानसभा भंग करने और दोबारा चुनाव कराने की सिफारिश की थी। उस समय उसके पास बहुमत भी था। ऐसे में उपराज्यपाल को बहुमत वाली सरकार की सलाह माननी चाहिए थी लेकिन नजीब जंग ने गृहमंत्रालय से विधानसभा निलंबित रखने और राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की जो सही नहीं है।[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]