फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेला में सब कुछ ठीक ठाक निपट गया लेकिन एक जरा सी चूक के चलते एक युवक की जान चली गयी| लाखो रुपये हर वर्ष मेला में कमाने वाली मेला समिति ने यदि गंगा की गहराई की चेतावनी के खम्बे गड़वा दिए होते तो शायद हरदोई के उस युवक की जान बच सकती थी जो गंगा की गहराई की जानकारी के अभाव में गंगा में नहाने चला गया और डूब गया| मेला व्यवस्थापक ने कहा कि इस मौत से सबक लेते हुए अगले वर्ष ऐसी कोई मौत न हो इसके लिए चेतावनी बिंदु लगवाये जायेंगे|
हरदोई जनपद के अंझी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला आशीष पुत्र रामकुमार अपने साथियो अमित, देवेन्द्र, पिंटू और देवेश के साथ गंगा नहाने आया था| पुल के करीब ही वो लोग नहाने चले गए| जहाँ पर गहराई ज्यादा थी| आशीष गोते लगाने लगा| दोस्तो ने शोर मचाकर पुलिस को बताया और पी ए सी के गोताखोर जब तक सक्रिय हो पाते आशीष की जान चली गयी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]