त्यौहारी सीजन पर अराजकता फैलाने वालों पर रखें पैनी नजर: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा व बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्वक व सौहार्द से मनायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अराजकता फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ होने के कारण त्यौहारों में अक्सर अराजक तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करते हैं। अतः पुलिस के सभी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष तथा पुलिस जवान इन पर पैनी नजर बनाये रखें और समाज के लोग स्वयं अनुशासित रहकर त्यौहारों को शानदार ढ़ंग से मनायें।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि बिजली अभियंता तहसील स्तर पर कम से कम तीन व्यक्तियों की ऐसी टीम रखें जोकि बिजली के तार टूटने पर उनकी तुरंत मरम्मत कर दें। जिसमें कि त्यौहारों पर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने शांति कमेटी के सभी सदस्यों का आव्हान करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन पर एक परेड होगी जहां शहीद स्तम्भ के सामने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धाजंलि दी जायेगी। जिसमें सभी उपस्थित रहें।

शांति कमेटी के सदस्य दिलदार हुसैन ने कहा कि इस बार दशहरा एवं बकरीद साथ-साथ पड़ रहे हैं। अतः सभी हिन्दू मुस्लिम भाई मिल जुलकर त्यौहारों का आनंद उठायें और बकरीद पर हमारे मुस्लिम भाई जो कुर्बानी करते हैं उनका अवशेष एक जगह बोरी में इकट्ठा कर लें और फिर उसे किसी स्थान पर एकत्रित कर दें जहां से पालिका सफाईकर्मी वहां से उठा ले जायेंगे।

उन्होंने नगर पालिका से भी साफ सफाई और विद्युत अभियंताओं से बिजली आपूर्ति के लिए अनुरोध किया। प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रशासन ने दो रामबारातें शहर में शांति पूर्वक निकलवाकर अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया है। रवीश द्विवेदी ने कहा कि रावण दहन के बाद अक्सर फतेहगढ़ ग्राउण्ड में निकासी की समस्या आ जाती है अतः वहां पुलिस की व्यवस्था मजबूत बनाये रखी जाये।

व्यापार मण्डल के नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि दशहरे के अवसर पर क्रिश्चियन ग्राउण्ड फर्रुखाबाद में रावण दहन के समय भारी भीड़ इकट्ठी होती है अतः वहां पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था बनाये रखी जाये। इसी प्रकार मोहम्मदाबाद व शमशाबाद के प्रतिनिधियों ने बिजली व्यवस्था को बनाये रखने का अनुरोध किया।