पुलिस ने सीखे साइबर क्राइम से निपटने के तरीके

Uncategorized

Cyber crime training farrukhabadफर्रुखाबाद: पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के निर्देश पर पुलिस लाइन स्थित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सलाहकार राहुल मिश्रा ने पुलिस कर्मियों को लेटेस्ट टेक्नालिजी के विषय में बताया। उन्होने कहा कि आज अपराधी हाइटेक हो चुके है। अतः पुलिस को भी हाइटेक होने की आवश्यकता है जिससे कि वह अपराधियों तक आसानी से पहुँच सके। कार्यशाला में निम्न बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी|

[bannergarden id=”8″]
1.ATM कार्ड फ्राड के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी व बताया गया कि किस प्रकार पुलिस इन साइबर अपराधियों को अपनी गिरफ्त मे ले सकती है तथा यह बताया गया कि एटीएम के माध्यम से आनलाइन शापिंग व एटीएम मशीन में क्लोन लगाकर एटीएस डिटेल को चुराया जा सकता है।
2.चार डिजिट के नम्बर से काल कर अपशब्द कहने वालों को किस प्रकार ट्रेस किया जाये इसके विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।
3.किसी व्यक्ति ने किसी लड़की की फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाकर न्यूड पिक्स अपलोड कर दी हैए इसके निस्तारण हेतु बताया गया।
4.किसी व्यक्ति द्वारा ई.मेल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को धमकी दी जाती है उसकी भी ट्रेसिंग के विषय में बताया गया।
इसके अलावा साऩबर क्राइम से सचेत रहने के लिये निम्न बिंदुओं के विषय में जानकारी दी गयी|
[bannergarden id=”11″]
1.आम लोंगो को भी चाहिये कि वो कुछ सावधिनिया बरते यदि कोई व्यक्ति फोन या ई मेल के माध्यम से आपका एटीएम कार्ड नण् या पिन नण् माँगे और स्वंय को आरबीआईए पीएनबीए एसबीआईण् इत्यादि का कर्मचारी बताये तो ऐसे लोगो को कदापि अपनी डिटेल न दे। बैंक कभी भी आपसे इस प्रकार की कोई डिटेल नही माँगता।
2. जब भी एटीएम पर पैसे निकालने जाये तो भी सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने कार्ड को छिपा के रखे व किसी अन्य व्यक्ति की पैसे निकालने में मदद न ले। अन्यथा कुछ शरारती तत्व हिडेन कैमरा इत्यादि की मदद से आपके एटीएम का नम्बर रिकार्ड कर लेते है व आपका एकाउण्ट खाली कर सकते है।
3. पुलिस कर्मियों को फेसबुक पर हो रहे साइबर क्राइम व उसको इन्वेस्टीगेट करने के तौर तरीके भी बताये गये।
[bannergarden id=”17″]