रामनगरिया मेले में कमाई पर पुलिस की नजर पड़ी!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लगता है कि रामनगरिया मेले में कमाई पर पुलिस की निगाह लग गयी है| बसंत पंचमी के अवसर पर रामनगरिया में भारी भीड़ के बीच बाइक चोरी के एवज में स्टैंड ठेकेदार द्वारा रुपये न दिए जाने पर पुलिस कर्मियों ने छह स्टैंड कर्मचारियों को उठा लिया। विरोध में ठेकेदार ने स्टैंड पर वाहनों की पार्किंग बंद कर दी। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों के छूटने पर मामला शांत हुआ।
Mela Ramnagaria Farrukhabad
[bannergarden id=”8″]
मंगलवार दोपहर बसंत पंचमी पर स्वाट टीम के पुलिस कर्मी रामनगरिया पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने वाहन स्टैंड के ठेकेदार से दो दिन पूर्व स्टैंड से चोरी हुई बाइक के एवज में पीड़ित को 80 हजार रुपये देने को कहा। ठेकेदार के रुपये देने से इनकार करने पर विवाद हो गया। स्वाट टीम के पुलिस कर्मी वाहन स्टैंड के छह कर्मचारियों को उठा ले गए। जिससे स्टैंड पर वाहनों की पार्किंग बंद हो गई। पुलिस ज्यादती के विरोध में स्टैंड कर्मचारियों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया।
[bannergarden id=”11″]
सूचना मिलने पर मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने स्टैंड के ठेकेदार को मेला कार्यालय बुलाया। कार्यालय में ही मेला थाना प्रभारी शिवशंकर शुक्ला भी पहुंचे। ठेकेदार की बात सुनकर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक आरपी पांडेय व मेला व्यवस्थापक ने एसडीएम सदर को घटना की जानकारी दी। इसी बीच स्वाट टीम के पुलिस कर्मियों ने वाहन स्टैंड के कर्मचारियों को छोड़ दिया। इसके बावजूद देर शाम तक स्टैंड पर वाहनों की पार्किंग शुरू नहीं हो सकी।
[bannergarden id=”17″]
ठेकेदार अमर सिंह ने आरोप लगाया कि स्वाट टीम के पुलिस कर्मी ठेके की सभी रसीदें छीन ले गये हैं। जिससे वाहनों की पार्किंग नहीं हो सकेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी लगभग 70 हजार रुपये भी छीन ले गए। घटना के दौरान स्टैंड से बाइकें भी गायब हो गई हैं। वाहन स्टैंड के विशुनदयाल, संजय तिवारी, अनुज, धर्मवीर व मृदुल सहित छह कर्मचारियों को टीम उठा ले गई थी। जिन्हें बाद में छोड़ा गया। ठेकेदार ने बताया कि चोरी हुई बाइक की जो पर्ची दिखाई गई है, वह फर्जी है। वाहन स्टैंड से जारी नहीं हुई है।

मेला थाना प्रभारी शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को जानकारी दिए जाने के बाद कर्मचारी वापस आ गए। उन्होंने बताया कि स्वाट टीम ने वाहन स्टैंड पर कार्रवाई से पूर्व उनसे सम्पर्क नहीं किया।

स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र सिंह ने बताया कि स्टैंड से बाइक चोरी के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी दिनेश को पूछताछ के लिए उठाया गया था। दिनेश पूर्व में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।