‘आप’ का पोल खोलः 2जी घोटाले में लाए नए टेप

Uncategorized

prashant bushanनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और कांग्रेस का पर्दाफाश करने का दावा किया था। उसी के तहत आज आप ने अपना पोल खोल अभियान शुरू कर दिया है। आज पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने 2जी घोटाले में बड़े खुलासे का दावा किया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि उनके पास इस मामले से जुड़े कई लोगों के फोन की रिकॉर्डिंग है जिसकी जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं। उनका दावा है कि उनके पास राज्य के खुफिया विभाग के मुखिया जफर सईत, कलैंगनर टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर शरद शेट्टी और करुणानिधि के प्राइवेट सेक्रेटरी मोगनाथन की बातचीत के टेप हैं।

प्रशांत भूषण ने कहा कि 2जी घोटाले में शाहिद बलवा की कंपनी ने 214 करोड़ रुपये कलैंगनर टीवी को दिए। जब इस बात का खुलासा हुआ तो इसे लोन का खाका पहनाया गया। शरद शेट्टी ने इसे लोन साबित करने के लिए बहुत सारे कागजात बैक डेट में बनवाए। फिर ये लोन वापस किया गया और ब्याज के साथ वापस किया गया। लोन वापस करने के लिए दूसरी कंपनियों से पैसा लिया गया, वो भी जबरदस्ती।
[bannergarden id=”17″]
प्रशांत भूषण के मुताबिक दो बातचीत जफर और कनिमोझी के बीच की हैं। ये नवंबर 2010 से फरवरी 2011 के बीच की हैं जब राजा को गिरफ्तार किया गया। इस बातचीत में कई चीजें सामने आईं। एम करुणानिधि को इस कवर अप की पूरी जानकारी थी। सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए।