सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं मोदी-जेटली: आप

Uncategorized

Ashutosh Sanjay Singhनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली की आप सरकार को अस्थिर किए जाने का आरोप लगाया है। आज एक प्रेस कांफ्रेंस में आप नेता संजय सिंह और आशुतोष ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली और हर्षवर्धन पर जमकर हमला बोला। इस दौरान आप विधायक मदनलाल भी मौजूद थे जिनके बिन्नी से संपर्क में रहने की चर्चा उड़ रही थी।

संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन से सरकार बनी है, तब से सरकार को बदनाम करने और गिराने की कोशिश की जारी है। बीजेपी के अरुण जेटली, हरवर्धन और नरेंद्र मोदी हैं इसके पीछे हैं। बीजेपी हर बात पर प्रदर्शन पर उतर आती है। बीजेपी घबराई हुई है आप पार्टी से। बीजेपी इस सरकार को गिराना चाहती है। हम दोनों पार्टियों के खिलाफ कल से पोल खोल अभियान करेंगे।

[bannergarden id=”8″]
संजय ने कहा कि हमारे कुछ लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई कि पद दिया जाएगा, पैसा दिया जाएगा। मीडिया को निशाना बताते हुए संजय ने कहा कि अरुण जेटली अपने मीडिया के कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर आप पार्टी को रोकने करने की कोशिश कर रहे हैं।

संजय ने कहा कि कल मोदी ने बयान दिया कि दिल्ली के अंदर अफ्रीका के लोग सुरक्षित नहीं हैं। अगर किसी भी देश के व्यक्ति को दिल्ली में गलत व्यवहार होता है तो आप पार्टी कार्रवाई करेगी। मोदी को बताना चाहिए कि गोवा में नाइजीरिया में जो लोगों के साथ हुआ उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की वहां की सरकार ने।
[bannergarden id=”11″]
बिजली के मुद्दे पर संजय ने कहा कि दो दिन पहले केजरीवाल कहते हैं कि बिजली कंपनियों का लाइसेंस रद्द होगा तो तुरंत मोदी का बयान आ जाता है। ये सारा खेल अडानी–अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। बिजली का संकट पैदा करने की कोशिश कंपनियों ने की। इससे पहले तो कभी एनटीपीसी ने धमकी नहीं दी। बाकी राज्यों की भी तो बकाया है, लेकिन उनसे तो बकाया नहीं मांगा गया। बिजली का संकट बाद में होता है, बीजेपी पहले प्रदर्शन करने में लग जाती है।

मेरठ रैली में मोदी द्वारा अरुणाचल के छात्र की मौत का मुद्दा उठाए जाने पर संजय ने कहा कि मैं मोदी से पूछना चाहूंगा जब कर्नाटक में उत्तर पूर्व के छात्रों के खिलाफ जो हुआ था, उस पर क्या कार्रवाई हुई थी।

खिड़की एक्सटेंशन वाले मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया। हमने वीडियो बनाया जिसमें दिखाया कि किस तरह ड्रग का धंधा चल रहा है। मंत्री पर आरोप लग गया। क्या ऐसे मामले में कोई महिला शामिल हो, तो कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। अगर आप पार्टी महिला का सम्मान नहीं करती तो कौन करता है। लेकिन जो ड्रग्स का धंधा चल रहा है, बीजेपी और अरुण जेटली ने उस पर ब्लॉग नहीं लिखा। हर चीज पर बीजेपी का प्रदर्शन करने लग जाती है और जेटली साहब के आप के खिलाफ ब्लॉग लिखने में लग जाते हैं।
[bannergarden id=”17″]
वहीं, आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि मीडिया में बैठे कुछ लोगों के साथ मिलकर अरुण जेटली साजिश रच रहे थे। जब गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने नाइजीरियाई के लोगों को भगाने का फरमान सुनाया तो किसी ने कुछ नहीं किया। आप पार्टी के खिलाफ कुचक्र रचा जा रहा है।

20 करोड़ का लालच दिया: आप विधायक

कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल ने कहा कि उन्होंने बिन्नी के साथ कोई बैठक नहीं की है। मुझे 20 करोड़ रुपये का लालच दिया गया था। जेटली से मिलने के लिए फोन आया था। मुझे 9 विधायकों को तोड़ने को कहा गया था। फोन करने वाले ने मोदी का करीबी कहकर संपर्क करने की कोशिश की थी। मुझे डिप्टी सीएम पद का लालच भी दिया गया था।