विकास मंच का अनशन दूसरे दिन भी जारी, मोहन ने सम्भाली कमान

Uncategorized

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद विकास मंच इन दिनों शहर की जन समस्याओं को लेकर खासा जागरूक है। लोहिया अस्पताल में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब विकास मंच के पदाधिकारी नगर के टूटे फूटे मार्गों के सुंदरीकरण कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं। पूर्व घोषणा के बाद आज नगर अध्यक्ष राहुल जैन के नेतृत्व में सुतहटटी मार्ग निर्माण के मुद्दे पर चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल के दरवाजे आमरण अनशन पर बैठ गए थे। आज दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा। विकास मंच के जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने आंदोलन की कमान अपने हाथों में ले ली है वे भी कई घंटे तक अनशन स्थल पर बैठे।
Rahul Jain
मालूम हो कि पिछले दिनों विकास मंच के पदाधिकारियों ने चेयरमैन के आवास पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि सुतहटटी-साहबगंज मार्ग की दशा अति दयनीय है उसका निर्माण कराना चाहिए। ज्ञापन में यह भी कहा गया था कि यदि निर्धारित समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। उसी घोषणा के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने चैक स्थित चेयरमैन वत्सला अग्रवाल के घर के सामने सड़क के उस पार तख्त डालकर अनशन शुरू कर दिया। जो आज दूसरे दिन भी जारी रहा। सौरभ सिंह, गोलू खान, चमन ठाकुर, विजय मिश्रा, अंकित गुप्ता, ईशान साध, सचिन, शिवम दुबे, नियाज अहमद, नदीम खान, राजेश कुमार व शमीम अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता बैठे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]