बहादुरी: मासूमो ने बचाई माँ की जान, पति, सास, ससुर व जेठ पर फांसी लगाने का आरोप

Uncategorized

Snehlata Kaimganj 1फर्रुखाबाद (कायमगंज): आये दिन घर में कलह के चलते पति व महिला के सास, ससुर व जेठ ने महिला के गले में पडी शाल से उसे फांसी लगाकर उसे जाने से मारने की कोशिश की। जिससे महिला अचेत हो गयी, महिला के बच्चों ने चीख पुकार मचाकर आस पास के लोगों को एकत्र कर लिया तब कहीं जाकर महिला की जान बचायी जा सकी। महिला को आनन फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के सम्बन्ध में कम्पिल थाने में तहरीर दी गयी है।

[bannergarden id=”8″]
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव पुरौरी निवासी स्नेहलता (35) पत्नी राजेश कुमार को पति व ससुरालीजनो ने गले में पडी शाल से फांसी लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार पति पत्नी में आये दिन झगडा होता रहता था। पिछली 17 जनवरी को स्नेहलता अपने मायके कायमगंज नगर के मुहल्ला छपट्टी आयी हुई थी। पति ने मायके आने को लेेकर उसके साथ मारपीट की। राजेश व उसके परिजन आये दिन महिला के साथ मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं। महिला के तीन बच्चे हैं। सबसे बडा पुत्र विनयदीप, पुत्री रिचा तथा पुत्र रतनदीप है। बीती रात घर में पुत्र विनयदीप नहीं था घर में रिचा और रतनदीप थे। इसी बीच महिला का पति व उसके ससुरालीजन उसके घर में घुस आये और महिला के साथ मारपीट करते हुये शाल से फांसी लगाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। जिस पर पुत्री रिचा व पुत्र रतनदीप चीखने चिल्लाने लगे। चीख चिल्लाहट की आवाज सुनकर पास पडोस के लोग घटना स्थल की तरफ दौड पडे। लोगों को आता देख महिला का पति राजेश व उसके परिजन वहां से भाग खडे हुये। पास पडोस के लोगों ने महिला को आनन फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वहीं महिला के बेटे विनयदीप ने कम्पिल थाने में पहुंचकर अपने पिता तथा अन्य परिजनों के विरूद्ध तहरीर दी।
[bannergarden id=”11″]
पापा मम्मी को अक्सर पीटते है-
Richa Ratandeep Kaimganj 1घटना के सम्बन्ध में महिला के पुत्री रिचा तथा पुत्र रतनदीप ने अस्पताल में बताया कि पिता आये दिन मां के साथ मारपीट करता रहता था। वह आये दिन मां से पैसे मांगते थे। वही उसने बताया कि पिता ने हम लोगों को घर के बाहर बने दूसरे मकान में रखा है। उसने बताया कि उसके दो मकान है एक मकान में दादा दादी तथा ताऊ ताई और मेरे पिता रहते हैं वहीं घर के बाहर दूसरे मकान में मेरी मां स्नेहलता तथा हम तीन बहन भाई रहते हैं। मां घर में सिलाई बुनाई आदि करके घर का गुजर बसर करती है।
[bannergarden id=”17″]
कम दिमाग का है राजेश-
महिला के बडे पुत्र विनयदीप ने बताया कि वह घटना के समय शौचक्रिया के लिए बाहर गया हुआ था इसी दौरान पिता व घर के अन्य परिजनों ने मेरी मां को जमीन पर गिराकर उनकों फांसी लगाकर जान से मारने की प्रयास किया। उसने बताया कि पिता हम लोगों से कोई मतलब नहीं रखते है। आये दिन वह मां से दूसरी शादी की बात करते रहते हैं। उसने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी कर घर का गुजारा चलाता है। विनयदीप ने कहा कि पिता कुछ दिमाग से कमजोर हैं और वह ताऊ व दादा दादी के कहने पर मां के साथ मारपीट करता है।

थाना कम्पिल पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुये महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया है वहीं पुलिस जांच पडतला में जुटी हुई है।