फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने जिला उधोग केन्द्र कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने वहाँ मौजूद बेरोजगार युवकों से कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के पंजीकरण के बारे में पूछा तो युवको ने बताया कि पंजीकरण नहीं हो पा रहे है। डीएम पवन कुमार ने आवेदको को लोकवाणी केन्द्रो से पंजीकरण कराने की सलाह दी|
डीएम बोले कि सर्वर डाउन होने के कारण पंजीकरण में विलम्ब हो रहा है। डीएम ने आवेदको को पैसे खर्च कर लोकवाणी से पंजीकरण करा लो। एक युवक बोला कि लोकवाणी वाले 100 से 120 रूपये तक लेते है। तब डीएम ने उससे लोकवाणी केन्द्र के बारे में पूछा तो शकपकाये युवक ने बताया कि मैनें नहीं मेरे दोस्त ने रजिस्टेशन कराया था। तब डीएम ने उसे चेतावनी दी कि तुम अपने से काम रखो। डीएम ने जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक जैसिंह एवं कम्प्यूटर आपरेटर से पंजीकरण के बारे मे जानकारी की। जीएम ने बताया कि 2000 पंजीकरण हो गये है। बाद में पूछे जाने पर आपरेटर विलाल ने बताया कि 20 जनवरी से अभी तक 1986 पंजीकरण हुए है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 फरवरी है। ग्राम मसेनी निवासी बर्जेश कुमार ने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के निकट लोकवाणी केन्द्र से पंजीकरण के 70 रूपये लिये जाते है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]