लखनऊ। बसपा रैली के लिए 15 जनवरी को चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें रेलवे की झोली में करोड़ों रुपये डालने जा रही है। रेलवे एक-एक ट्रेन से 15 से 18 लाख रुपये किराए के रूप में लिया है। ऐसे में बसपाइयों से रेलवे 23 ट्रेनों के बुक कराने के एवज में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने जा रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वर्तमान में रेलवे ने सैकड़ों ट्रेनें कोहरे के कारण निरस्त कर दी है। इनमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल, मुरादाबाद मंडल, फिरोजपुर मंडल, दिल्ली मंडल और अंबाला मंडल की ट्रेनें है। ऐसे समय बसपा द्वारा एक साथ इतनी ट्रेने बुक कराने से रेलवे को जहां बैठे-बैठाए मोटी रकम मिलेगी वहीं बसपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ आने का एक सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुक कराई सभी ट्रेनें 18 कोचों की है। रेल प्रशासन और बसपा पदाधिकारियों की बैठक में बसपा पदाधिकारियों ने रेल प्रशासन को जहां पूरा सहयोग देने की बात कही है। वहीं रेल प्रशासन ने अतिरिक्त काउंटर खोलने के साथ ही ट्रेनों की एनाउंसमेंट, सफर के दौरान ट्रेनों में पानी व साफ सफाई कराने की बात कही है। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम अश्रि्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बाताया कि रेलवे ने पैसा जमा करवा लिया है। अभी तक 19 ट्रेनें ही बुक हुई है। प्रति ट्रेन से करीब 15 से 18 लाख रुपये जमा कराया गया है।
[bannergarden id=”17″]
रैली में यहां से आ रही ट्रेनें
– नजीबाबाद से लखनऊ
– मुरादाबाद से लखनऊ
– मुगलसराय से लखनऊ
– गढ़मुक्तेश्वर से लखनऊ
– विलासपुर से लखनऊ
– गाजियाबाद से लखनऊ
– मेरठ सिटी से लखनऊ
– सहारनपुर से लखनऊ
– पडरौना से लखनऊ
– बृजबाजार से लखनऊ
– चौरी चौरा से लखनऊ
– आजमगढ़ से लखनऊ
– मऊरानीपुर से लखनऊ
– ललितपुर से लखनऊ
-आगरा से लखनऊ
– मथुरा से लखनऊ
– मुज्जफरनगर से लखनऊ
-मांडा से लखनऊ
– शामली से लखनऊ
– नौतनवां से लखनऊ
रेलवे कितने चार्ज वसूलेगा
-रेलवे 900 रुपये प्रति कोच/प्रति घंटे लेता है
-ट्रेन के रखरखाव के नाम पर तीस फीसद मेंटेनेंस चार्ज लेगा
-दो फीसद रेलवे डेवलपमेंट चार्ज लेगा
– 3.8 फीसद सर्विस टैक्स रेलवे लेगा
– कोच मंगाने के लिए 200 किमी का किराया प्रति कोच