दिग्विजय के ब्यान पर भाजपा में उबाल, फूंका पुतला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस को रावण कहे जाने से गुस्साये भाजयुमो ने शनिवार को मिलिट्री चैराहे पर पाकिस्तान का झंड़ा व दिग्गी का पुतला फंूक कर जमकर नारेबाजी करते हुये आरएसएस को राष्ट्रवादी संगठन बताया और कहा कि जहां राष्ट्र की बात होती है वहां भारतीयता जिंदा हो उठती है। जहां भारत है वहीं संघ की विचारधारा है।
BJP FARRUKHABAD
आक्रोषित युवाओं ने कहा कि मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम के लिए सब कुछ झोंकने वाले संगठन को रावण की संज्ञा देने वालों को मानसिक रूप से दीवालिया घोषित किया जाना चाहिए। आक्रोषित युवाओं ने कहा कि जो राम का न हुआ, जो राष्ट्र का न हुआ उसका विनाश निश्चित है। इसलिए भाजपा के बढ़ते जनाधार को देख बौखलाए कांग्रेसी नेता उल जूलूल बयानबाजी करके अपनी खीझ मिटा रहे है। आने वाला लोकसभा चुनाव कांग्रेस को इसका जवाब देगा तथा सत्ता तो दूर कांग्रेस विपक्ष तक पहंुचने मेें नाकाम रहेगी।

[bannergarden id=”8″]

फतेहगढ़ मिलिट्री चैराहे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंड़ा व दिग्विजय सिंह का पुतला फंूक कर जमकर नारेबाजी की। जिला महामंत्री शशांक मिश्रा ने कहा कि भारतीय सैनिकों का सर कलम कर पाकिस्तान द्वारा सिर ले जाने पर जनता में रोष है। उन्होंनें भारत सरकार से मांग करते हुए एक सर के बदले 20 सर की मांग की। जिससे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजिली मिल सके। जिला संयोजक कमल क्लब ने घटना की निंदा करते हुये भारत सरकार को नपुंसक बताया। उन्होंनें कहा कि सरकार पकिस्तान को जवाब देने में अक्षम है। सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नही है। जिला महामंत्री धर्मेंद्र राजपूत ने संघ पर बयानबाजी करने वालों को अपने दामन में झांकने की नसीहत दी। पुतला फूंकने वालों में जिला उपाध्यक्ष आदित्य मिश्रा, आदित्य बाथम, विवेक पाल, अनुराग चतुर्वेदी, राकेश, सौरभ यादव, धीरजपाल, प्रमोद वाजपेयी, मंयक दुबे, कल्लू, आशुतोष व पवन सहित सैकडों की तादात में युवा भाजपाईयों ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाये।[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]