गोण्डा: पूरे देश में भले ही वीआईपी कल्चर खत्म करने और सादगी के साथ कामकाज करने की बहस चल रही हो पर यूपी इससे पूरी तरह अछूता है. सपाइयों की गुंडई और दबंगई से त्राहि-त्राहि कर रहे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से खबर है कि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने अपना जन्मदिन खूब तड़क-भड़क के साथ मनाया और लाखों रुपये खर्च कर डाले. उन्होंने बालाओं संग ठुमके भी लगाए|
[bannergarden id=”17″]
पंडित सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने पुस्तैनी गांव बल्लीपुर नवाबगंज से की. वहां के बाद झंझरी विकासखण्ड गोण्डा के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ सपा नेता साबिर अली के यहां पंडित सिंह ने केक काटा. उसके बाद निर्धारित जन्मदिन के भव्य कार्यक्रम स्थल सूरज होटल में पहुंचे. वहां पर मंत्री पंडित सिंह ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम स्थल पर न सिर्फ खाने की बल्कि आये हुए लेागो के मनोरंजन के लिये डांस व नृत्य की भी व्यवस्था थी|
केक काटने के बाद राज्यमंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने बालाओं के साथ ठुमके लगाये. इसका मजा न सिर्फ अन्य जनपद से आये मंत्रियों व विधायकों ने लिया बल्कि मंच पर बैठे गोण्डा के पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने उठाया. बताया जाता है कि इस जन्मदिन की पार्टी में लाखों रुपये पानी की तरह बहा दिये गए जबकि यदि मंत्री जी चाहते तो सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाते और ये लाखों रुपये जिले में रह रहे गरीबों पर खर्च कर सकते थे, जिससे जनता का हित होता|
[bannergarden id=”8″]
जानकारों की माने तो पंडित सिंह ने अपना जन्मदिन अपने ही दल के एक नेता के कम्पटीशन में मनाना शुरू किया है. कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह भी पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री शंखलाल मांझी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री विजय मिश्र, विधायक जगराम पासवान, विधायक अभय सिंह, पूर्व सांसद भाजपा सत्यदेव सिंह, विधायक मंजू सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ सपा नेता साबिर अली, पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन आदि हजारों लोग मौजूद थे|
[bannergarden id=”11″]