किसान यूनियन नेत्री ने पाण्डे जी को थाने में सुनाई माँ बहन की गालियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दी जाने गालिया और उसके अंदाज का पूरी दुनिया में कोई पुलिस मुकाबला नहीं कर सकती| एक सांस में धारा प्रवाह शरीर के सारे अंगो का वर्णन करते हुए पुलिस का जो प्रवचन यू पी में सुनने को मिलता है उसके आगे तो चोर बदमाश फेल हो जाते है| मगर सोमवार की शाम कोतवाली में पुलिस की इस प्रतिभा की हवा किसान यूनियन की महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष ने निकाल दी| महिला नेत्री ने जुए के आरोप में पकडे गए पुत्र को छुड़ाने के लिए कोतवाली में ही दरोगा जी जो धारा प्रवाह अश्लील गालियो की झड़ी लगाई तो थाने के मुंशी से लेकर दरोगा तक ध्यान देने पर मजबूर हो गए| बेचारे दरोगा पाण्डे जी महिला नेत्री के आगे गाली देने के मामले में बौने दिख रहे थे| खबर लिखे जाने तक पकडे गए आधा दर्जन आरोपी हवालात में है और महिला नेत्री पानी पी पीकर अश्लील शब्दो की बौछार कर रही थी|
Kotwali-Farrukhabad
देर शाम बजरिया मोहल्ले में चंदू की ठेकी पर तिकोना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पाण्डे ने फ़ोर्स के साथ छापा मार कर ठेकी से ही किसान यूनियन महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष बिट्टो अवस्थी के पुत्र अंकित अवस्थी सहित कल्लू भरद्वाज, छुन्ना,मोनू गुप्ता, सुशील, तंती,रच्चु, मल्लू व् चंदू को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ कर कोतवाली ले आयी| आरोपियो की तलाशी चल ही रही थी कि उसी दौरान लगभग तीन दर्जन से अधिक समर्थको के साथ बिट्टो अवस्थी व् किसान मोर्चा की जिला प्रभारी सीता अवस्थी कोतवाली आ धमकी और चौकी इंचार्ज पर अपने पुत्र को छोड़ने का दबाब बनाया| बिट्टो का आरोप था कि उसका पुत्र अंकित जुआ नहीं खेल रहा था बल्कि ठेकी पर अलाव सेक रहा था|
Bitto Awasthi Farrukhabad
पुलिस ने जब बिट्टो अवस्थी की बात पर ध्यान नहीं दिया तो महिला नेत्री उग्र हो गयी और पुलिस को कोतवाली के अंदर ही जमकर अश्लील गाली गलौच शुरू कर दिया| फोन पर अपने अन्य समर्थको को भी बुला लिया| कोतवाली में भारी भीड़ जमा हो गयी| पुलिस ने आरोपियो को जब हवालात में बंद करना चाहा तो बिट्टो अवस्थी ने विरोध किया और अपने सभी साथियो को हवालात में बंद करने की मांग करते हुए हंगामा मचाया| कई क्रम की गालियो की बौछार के बाद बमुश्किल पुलिस आरोपियो को हवालात में बंद कर पायी| जुआरी झुड़ाने के लिए कुछ भाजपाई भी कोतवाली पहुचे| इसी बीच कोतवाल कोतवाली में आ गए और उन्होंने भीड़ को कोतवाली के बाहर कर दिया| खबर लिखे जाने तक भीड़ कोतवाली के बाहर जमा थी,पुलिस लिखापढ़ी कर रही थी|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]