नई दिल्ली। गुजरात के इशरत जहां एनकाउंटर केस में बीजेपी के महासचिव और यूपी प्रभारी अमित शाह को बड़ी राहत मिली है। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खासमखास माने जाने वाले अमित शाह को इस फर्जी मुठभेड़ कांड में क्लीन चिट मिल गई है। सीबीआई ने इस केस में जो अपनी सप्लिमेंट्री चार्जशीट दायर की है उसमें अमित शाह का नाम नहीं है।
गौरतलब है कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ कांड के दौरान अमित शाह ही गुजरात के गृहराज्यमंत्री थी। सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर केस में अमित शाह जेल भी जा चुके हैं और इशरत केस में भी उनकी भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन इस केस की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी सप्लिमेंट्री चार्जशीट में अमित शाह का नाम न डालकर उन्हें इससे क्लीन चिट दे दी है।
दूसरी ओर इस मुठभेड़ में आईबी अफसरों खासकर राजेंद्र कुमार की भूमिका के बारे में सीबीआई कानूनी राय ले रही है यानी उनका नाम चार्जशीट में शामिल किया जा सकता है। अमित शाह को क्लीन चिट मिलने पर बीजेपी ने खुशी जताई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पार्टी नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि अमित शाह का नाम इस केस में कभी था ही नहीं। कांग्रेस ने अनेक बार मोदी जी की छवि बिगाड़ने के लिए हथकंडे अपनाए। पर वो कितना भी प्रयास कर लें, सच्चाई सामने आ रही है।