स्टेट बैंक में हड़ताल से 50 करोड़ की क्लीयरिंग ठप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर आज जिले की सभी बैंक शाखाओं में हड़ताल रही। बैंकों में तालाबंदी के कारण लगभग 50 करोड़ की क्लियरेंस प्रभावित रही, यूनियन नेताओं ने स्टेट बैंक के गेट पर सभा कर मांगें पूरी न किये जाने पर सरकार को कोसा। स्टेट बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन कानपुर परिक्षेत्र के सहायक सचिव विजय अवस्थी ने कहा की सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। बाद में स्टेट बैंक से लेकर बस अड्डा तक जलूस निकाला। कर्मचारी नेता दसवां वेतन समझौता लागू करने औए बैंकिंग सुधार बंद करने की मांग कर रहे हैं। जलूस में केदार शाह, मुकेश गुप्ता, एस सी सागर, राजेन्द्र कुमार टंडन, राम कुमार सामवेदी आदि उपस्थित रहे।
SBI FARRUKHABAD STRIKE