लोकपाल पर राहुल के स्वर में मिले अन्ना के स्वर

Uncategorized

Anna Rahul JNIनई दिल्ली। संसद में लोकपाल विधेयक आने से ठीक पहले समाजसेवी अन्ना हजारे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच पूरी वैचारिक सहमति दिखाई दी। अन्ना ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में लोकपाल विधेयक को संसद में लाने के कदम का स्वागत किया, जबकि इसके जवाब में राहुल गांधी ने चिट्ठी लिख कर भरोसा दिलाया कि वह देश में मजबूत लोकपाल की व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है।

हजारे ने राहुल गांधी को लिखे 15 दिसंबर के पत्र में कहा था कि संसद में लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक लाने की प्रतिबद्धता का मैं स्वागत करता हूं। मेरा आग्रह है कि प्रवर समिति द्वारा सूचित एवं अनुमोदित बिंदुओं को विधेयक में शामिल किया जाए। इन बिंदुओं को प्रवर समिति में शामिल दलों ने सर्वसम्मति से तय किया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हजारे ने यह भी सुझाव दिया कि अगर इनके अलावा कोई अधिक कारगर बिन्दु हो तो इसमें शामिल करके कानून को और भी सक्षम बनाने का प्रयास संसद करेगी तो वह आम जनता के हित में होगा। इसके उत्तर में राहुल गांधी ने कल लिखे अपने पत्र में लिखा कि आप के पत्र से मुझे बहुत प्रोत्साहन मिला है। हम सब देश के लोग यथा संभव मजबूत और सक्षम लोकपाल व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।