पुलिस भर्ती परीक्षा- अभ्यर्थियों के साथ ही प्रशासन का भी इम्तिहान

Uncategorized

imagesलखनऊ। पुलिस भर्ती हो या फिर आर्मी की भर्ती इतिहास गवाह है कि अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने पर यातायात से लेकर कानून-व्यवस्था तक को चुनौती मिली है। भगदड़, मारपीट और दुर्घटनाएं भी इसी कड़ी में जुड़ी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 15 दिसंबर को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा प्रशासन की भी परीक्षा का सबब बनेगी। यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। सूबे के 4200 केंद्रों पर 21.62 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ आशीष गुप्ता के मुताबिक भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ और जिलों के पुलिस अधीक्षकों से समन्वय किया गया है। रेलवे और बस स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की तैयारी की गयी है। अराजकता मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।

सबसे बड़ी परीक्षा होने के बावजूद इसकी खासियत यह है कि परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर बंटे रहेंगे। औसत देखा जाए तो एक केन्द्र पर पाच सौ से ज्यादा परीक्षार्थी हो रहे हैं, लेकिन एक जिले से दूसरे जिलों में उनके आवागमन आदि को लेकर व्यवस्था सम्बंधी चुनौती स्वाभाविक है। परीक्षार्थियों को सुबह दस बजे तक परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में समय से पहुंचने की आपाधापी में ट्रेनों की छतों पर सवार होकर जाने से लेकर बसों की छतों तक अभ्यर्थी चढ़ जाते हैं।