छिटपुट हिंसा के बीच बीडीसी चुनाव में पुनर्मतदान सम्पन्न

Uncategorized

फर्रुखाबाद (कायमगंज): बीडीसी के उपचुनाव में 227 व 228 नम्बर बूथ की मतगणना के दौरान गडबडी पाये जाने पर चुनाव आयोग द्वारा उक्त दोनों बूथों का चुनाव रद्द कर दिया था। इसी को लेकर शुक्रवार को इन बूथों पर पुनः मतदान कराया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी तथा भारी पीएसी बल व पुलिस बल तैनात रहा।
BDC--CHUNAAV1
शुक्रवार को बीडीसी के उपचुनाव में गडबडी होने पर चुनाव आयोग द्वारा पुनः मतदान कराया गया। पिछली बार ग्राम बहबलपुर धीमरनगला में हो रहे चुनाव में 228 नम्बर बूथ पर 610 वोट पडे थे काउन्टिंग के दौरान इस पोलिंग बूथ से 57 वोट कम मिले थे, वहीं 227 नम्बर बूथ पर 185 वोट पडे थे जबकि इस बूथ से 207 वोट काउन्टिंग के दौरान मिले थे। इसके बाद वहां मौजूद प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था और एजेन्टों ने काउन्टिंग नही होने दी थी। इस बीच आरओ डा0 विपिन कुमार तथा एसडीएम प्रहलाद सिंह ने रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों तथा चुनाव आयोग को दी थी। इसके बाद चुनाव आयेाग ने इलैक्शन कैंसिल कर दिया था। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद 13 दिसम्बर को पुनः मतदान कराया गया। इस दौरान लगभग 1 बजे तक 228 नम्बर बूथ पर 492 वोट पड चुके थे। वहीं 227 नम्बर बूथ पर 171 वोट पडे थे। इस चुनाव में एक तरफ कम्पिल चेयरमैन की मां राजवती तथा दूसरी तरफ किशनपाल यादव चुनाव मैदान में हैं। चूंकि दोनों प्रत्याशी सपा सरकार से समर्थित हैं, इसलिए दोनों अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। पिछली बार हुये चुनाव में चुनाव आयेाग को फर्जी मतदान की शिकायती भी भेजी गयी थी। शुक्रवार को मतदान के दौरान छुटपुट तनाव भी हुआ। लेकिन मौके पर मौजूद एसडीएम प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी एके रावत ने मौके की नजाकत को भांपते हुये पुलिस को लोगों को पोलिंग बूथ से 400 मीटर दूर तक खदेडने के निर्देश दिये। जिस पर कायमगंज कोतवाली प्रभारी कुवर बहादुर सिंह ने मोर्चा संभालते हुये लोगों को खदेड दिया।