चोरो ने दो घरो में दीवाली मना पुलिस को दी शुभकामनाये

Uncategorized

CHORI34फर्रुखाबाद : बीती रात चोरो ने पुलिस को दीपावली की शुभकामनाये देते हुए दो घरो से नकदी जेवर साफ कर दिये| रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गयी है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला भोपतपट्टी निवासी अध्यापक विश्वनाथ के मकान में चोर बुधवार रात कूदकर अंदर प्रवेश कर गये। वह मूल रूप से थाना राजेपुर गांव इमादपुर सोमवंशी के रहने वाले है| वह मकान में किराये पर रह रहे थे| चोर ने उनके घर से तीन मोबाइल, गोलक से करीब सात हजार रुपये व अन्य सामान चोरी कर ले गये। सुबह कमरे खुले देखकर चोरी की जानकारी हुई। विश्वनाथ ने बताया कि चोर कमरे से बक्से उठा ले गये थे। जो कुछ दूरी पर खेत में पड़े मिले।

वही अध्यापक विश्वनाथ के घर के सामने ही आईटीआई शिक्षक रवींद्र नाथ वर्मा का मकान है। चोर रवींद्रनाथ की बाइक चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी सुबह हुई। दोनों शिक्षकों ने गुरुवार को कोतवाली आकर सूचना दी। कोतवाली के एसएसआई हरिश्चंद्र ने बताया कि आईटीआई चौकी प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]