वेतन घोटने के लिए चौकीदार को स्कूल मालिक ने पिटवाया, इलाज के बाद मौत

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर निवासी मुन्शीलाल गाजीपुर सार्वजनिक विद्यामंदिर का चौकीदार था। बीते 6 मई को स्कूल मालिक के गुर्गों ने उसे व उसकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायलावस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होता देख घर वापस ले गये। घर पर ही उसकी आज शुक्रवार को मौत हो गयी।
बीते 7 मई को घायल मुन्शीलाल ने गाजीपुर निवासी कश्मीर, राजू पाल, रामचन्द्र गुप्ता के खिलाफ एनसीआर दर्ज करायी थी। जिसमें उसने कहा था कि वह सार्वजनिक विद्या मंदिर गाजीपुर में लगभग 1994 से चौकीदारी कर रहा है।  रामचन्द्र गुप्ता स्कूल के मालिक थे। इन्होंने उसे रखा हुआ था। रामशंकर गुप्ता कभी भी वेतन नहीं दिया था। वेतन के लगभग सात लाख रुपये हो रामशंकर गुप्ता पर हो गये थे। रामचन्द्र ने कहा था कि उसकी पुत्री रेनू की शादी में उसे दो लाख रुपये दे देंगे लेकिन नहीं दिये।
6 मई को स्कूल मालिक ने कश्मीर सिंह को 25 हजार रुपये देकर मुन्शीलाल को धमकाकर स्कूल से भगा देने का ठेका दिया था। जिस पर कश्मीर व उसके साथियों ने मुन्शीलाल व उसकी पत्नी को बुरी तरीके से मारापीट कर घायल कर दिया था।

स्कूल के प्रिंसपल ने बताया कि मुन्शीलाल ने विद्यालय के लिए बहुत मेहनत की थी। बरसात में भी स्कूल में ही रहता था। जिसे आज तक कोई वेतन नहीं दिया गया। मुन्शीलाल अपनी खेतीबाड़ी से ही जीविका चलाता था। वेतन का ज्यादा रुपया होने पर उसे निकलवाने का प्रयास किया गया।
पत्नी लीलावती ने बताया कि आठ दस लोग 6 मई को आये थे जिन्होंने पति के साथ बुरी तरीके से मारपीट की थी। जिसके बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद घर ले आये। घर पर परेशानी महसूस हुई तो लोकल से दवाई लेते रहे, आज साढ़े 10 बजे पति मुन्शीलाल की मौत हो गयी। मुन्शीलाल के पुत्र आलोक व अशोक गुजरात के गंगानगर में नौकरी करते हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एनसीआर को ही हत्या में तरमीम कर दिया जायेगा। अब तक शव का पंचनामा नहीं भरा जा सका है। पुत्रों के आ जाने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।