FARRUKHABAD : पंजाब नेशनल बैंक में तीन चैकों के माध्यम से अज्ञात लोगों ने 21 लाख 10 हजार रुपये उड़ा दिये और पैसा निकालने की फिराक में थे, लेकिन तब तक बैंक कर्मचारी सक्रिय हो गये तो आरोपी मौके से खिसक गये।
शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कैशियर के काउंटर पर बीके शुक्ला बैठे थे। तभी तीन फर्जी चेकों से रुपये उड़ाये गये। पहली चेक 7 लाख 80 हजार रुपये की। दूसरी चेक 7 लाख 50 हजार की। तीसरी चेक पांच लाख 80 हजार रुपये की थी। तीनो चेकें थोड़े थोड़े अंतराल से काउंटर से कैश की गयी। फतेहगढ़ की दो और चेकें जब कैशियर के काउंटर पर पहुची तो कैशियर को कुछ शक हुआ। सेल्फ चेक पर हस्ताक्षर एक चेक के पीछे नहीं थे। चेक के ऊपर प्रदीप कुमार के नाम से हस्ताक्षर थे। शक होने पर कैशियर बीके शुक्ला ने बैंक के मैनेजर आर के सिंह को दो अन्य फर्जी चेकें दिखायीं। मामले की सरगर्मी बढ़ते देख कुछ आरोपी मौके से खिसक गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
21 लाख 10 हजार रुपये निकलने की सूचना पर बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मचारी एकत्र हुए। बैंक मैनेजर आर बी सिह इस सम्बंध में फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
सूचना मिलने पर शाम तकरीबन सवा सात बजे क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।