65 दरोगा व 441 कांस्टेबलों की सुरक्षा में 15956 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में प्रदेश स्तर पर होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभी से ही प्रशासन व पुलिस द्वारा खाका तैयार कर लिया गया है। जिसके अनुसार 15 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा के लिए पुलिस फोर्स की अभी से ही ड्यूटी लगा दी गयी है। 65 दरोगा व 441 कांस्टेबलों व 28 आरक्षियों की सुरक्षा की जद में जनपद के कुल 15956 परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी।SECTOR MAJISTRATE POLICE BHARTI EXAM

इसके अलावा 37 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये हैं। जिनमें क्षेत्राधिकारी विजय बहादुर सिंह, योगेश कुमार, अशोक कुमार रावत की तैनाती की गयी है। 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों में बीएसए नरेन्द्र शर्मा, डीआईओएस भगवत पटेल, उपनिदेशक कृषि प्रसार ए के सिंह, पीडी डीआरडीए दयाराम विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बी एन शर्मा, जिला उद्योगकेन्द्र महाप्रबंधक जयसिंह, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई रतीराम, अधिशासी अभियंता जल निगम रामभरोसे, जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु प्रकाश द्विवेदी, चकबंदी बन्दोबस्त अधिकारी रामकिशोर, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी, अमृतपुर तहसीलदार श्रीकृष्ण की तैनाती की गयी है।