हत्या कर युवक का शव घर के बाहर फेंका

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : युवक की लाश को उसके घर के बाहर रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात लोग फेंक गये और उसके घर पर सूचना दी कि तुम्हारा लडका छत से नीचे गिर गया है और वह बाहर गली में पडा है। यह कहकर वह लोग वहां से फरार हो गये। युवक की मां ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।murder
गुरूवार को नगर के मुहल्ला नोनियमगंज निवासी दुर्गा प्रसाद गौतम का 22 वर्षीय पुत्र हरीकिशन उर्फ भूरे बूरा बताशा का कारीगर है और वह काम के सिलसिले में थाना नबाबगंज में पवन गुप्ता व उमेश गुप्ता की दुकान पर काम करता है। बीती रात लगभग 1ः30 बजे दुर्गा प्रसाद के घर कुछ लोग अज्ञात आये और यह कहकर दरवाजा खटखटाया कि तुम्हारा लडका छत से नीचे गिर गया है और वह बाहर गली में पडा हुआ है। यह सुनकर घर में मौजूद हरीकिशन उर्फ भूरे की मां मीना देवी दरवाजा खोलकर बाहर आयीं जब तक वह अज्ञात लोग जा चुके थे और दरवाजे के बाहर गली में भूरे की लाश पडी थी। यह देखकर मीना देवी चीखने चिल्लाने लगी तथा घर में कोहराम मच गया। चीख चिल्लाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और भूरे की लाश को उठाकर घर में लाये/

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सुबह होने पर मीना देवी ने कोतवाली में पहुंचकर तहरीर देते हुये बताया कि उनका लडका हरीकिशन उर्फ भूरा मैन चौराहा नबाबगंज के उमेश गुप्ता, पवन गुप्ता मौलाना की दुकान पर बूरा बताशे बनाने का काम करता था। रात के समय कुछ अज्ञात लोगों ने मृत हालत में भूरे को घर के बाहर छोड दिया है। मृतक की मां ने मीना देवी ने हत्या कर शव को उसके घर के बाहर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए फर्रुखाबाद भेजा है।