14 से सर्वोदय मण्डल करेगा सामूहिक सत्यागृह

Uncategorized

FARRUKHABAD : विद्यानंद आर्य के मनिहारी स्थित आवास पर सर्वोदय मण्डल व मित्र मण्डल की संयुक्त बैठक गोपाल बाबू पुरवार की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर विद्युत शवदाहगृह के संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठा तो आने वाले 25 दिसम्बर को सर्वोदयी शमशान पर अनशन शुरू कर देंगे।SARVODAY MANDAL

शहर क्षेत्र के मनिहारी स्थित विद्यानंद आर्य के आवास पर बुलायी गयी सर्वोदय मण्डल व सर्वोदय मित्र मण्डल की संयुक्त बैठक में अध्यक्षता करते हुए गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि 14 दिसम्बर को जन लोकपाल बिल लाये जाने के लिए अन्ना के समर्थन में सत्यागृह सीधा मुख्यालय पर होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उन्होंने बताया कि विद्युत शवदाहगृह में आमरण अनशन इस बार पूरे जज्बे के साथ किया जायेगा। जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकलेगा, अनशन खत्म नहीं होगा। बैठक में वन विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से कट रहे नीव, पीपल, आम, बरगद जैसे वृक्षों पर रोक लगाने की मांग भी की गयी। वहीं कहा गया कि विद्युत शवदाहगृह के लिए किया जाने वाला अनशन खत्म होने के बाद सर्वोदय मण्डल लोहिया अस्पताल को अपना निशाना बनायेगा। जहां पर रक्त, दवायें आदि बड़े पैमाने पर बिक रहा है। इस दौरान मोहम्मद शफी, अनूप शाक्य, जहान शेर खां, इशरार खां, मुन्नालाल राजपूत, अंजली यादव, यदुनंदनलाल गोस्वामी, कन्हैयालाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।