भू माफियाओं से धर्मशालाओं को मुक्त कराया जाये

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के करीब स्थित रामजसराय तुलसीराम सिंहानिया धर्मशाला को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग के साथ-साथ किसानों की अन्य समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
किसान नेताओं ने कहा कि दबंग भूमाफियाओं द्वारा धर्मशाला में रहने वाले किरायेदारों के ऊपर झूठे मुकदमें लगवा दिये गये जिन्हें वापस कराया जाये। इसके साथ ही धर्मशाला के क्षेत्रफल की नाप कराकर भूमाफियाओं से धर्मशाला का क्षेत्रफल मुक्त कराया जाये।
bku[bannergarden id=”8″]
ग्रामों में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में अनियमिततायें बरती जा रही है। ग्राम काला झाला, सिधौली, कतरौली पट्टी इत्यादि में पीडि़त किसानों की समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को कराया जाये। किसान कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। बीपीएल व अंत्योदय राशनकार्ड पात्र किसानों को दिलवाये जायें। कोटेदारों की अनियमितताओं, राशन न देने, घटतौली करने की जांच कराकर कार्यवाही की जाये। विद्युत व्यवस्था को निर्वाध रूप से संचालित करते हुए गांवों में भी बिजली दिलायी जाये। किसानों की समस्त समस्याओं को शीघ्र निबटाया जाये अन्यथा धरने के लिए बाध्य होंगे।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान श्रीकृष्ण शुक्ला, सचिन राजबाबू, अमन सिंह, अहिलकार, कन्हैयालाल, रघुवीर सिंह, रायसिंह, अतर सिंह, सोनपाल, सुनील कुमार आदि दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।