FARRUKHABAD : जनपद में 15 दिसम्बर को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन अभी से ही कोई खामी नहीं छोड़ना चाहता। जिसके लिए परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को अभी से ही चेताया जा रहा है व सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
बुधवार को जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने शहर क्षेत्र के केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों पर अभी से ही सीटिंग प्लान इत्यादि बना लें। परीक्षार्थियों के बैठने के लिए पूरी सीटें हैं अथवा नहीं। यह भी अच्छी तरह देख लें। यदि सीटें पूरी न हों तो किराये इत्यादि पर लेकर उनकी व्यवस्था अभी से ही कर ली जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज व रामप्रकाश सिंह इन्टर कालेज में भी निरीक्षण करने पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने हिदायत दी कि परीक्षा के दिन यदि कोई खामी मिलती है तो बख्सा नहीं जायेगा और सख्त कार्यवाही की जायेगी।