बसपा का सामूहिक विवाह समारोह- न आये झौआ भर मंत्री, न श्वेता तिवारी और न चीलगाड़ी

Uncategorized

Mahima-Chaudhryफर्रुखाबाद: सामूहिक विवाह समारोह के नाम पर राजनैतिक प्रचार का जामा पहने बनबाये गए होल्डिंग्स में छपे झौआ भर बसपाई पूर्व मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुच सके| अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी नहीं आई| बड़े नेताओ में बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय आये और जयमाल से पहले ही चले गए| पुत्र मंत्री अनंत कुमार मिश्रा और फ़िल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी की मौजूदगी में विवाह समारोह धूमधाम से सम्पन्न हो गया|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मंच का सञ्चालन बसपा नेता शरद श्रीवास्तव ने सम्भाला तो जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्षा ने जनता को सम्बोधित किया| कार्यक्रम के आयोजक बसपा के फर्रुखाबाद लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह और उनके पुत्र भी मंच पर रहे| 101 जोड़ो ने एक दूसरे को मंच पर वरमाला पहनाकर एक दूसरे को अपना साथी स्वीकार किया| महिमा चौधरी ने युवाओ के साथ मस्खरी करते हुए जोड़ो को बधाई दी| फर्रुखाबाद को अच्छा गाओं बताने वाली कुमारी महिमा चौधरी ने विवाहितो को आशीर्वाद दिया| कार्यक्रम में आतिशबाजी और आगुन्तको के लिए लंच पैकेट का इंतजाम किया गया| सामूहिक विवाह के प्रचार के लिए बने होल्डिंग में छपे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नन्द कुमार नंदी आदि दिखाई नहीं पड़े| मंच से बताया गया कि विधान सभा सत्र के चलते कई मंत्री नहीं आ सके|

हेलिकॉप्टर भी नहीं आया-
झूठ बोलने की आदत के चलते बसपाइओ ने जमकर प्रचार किया था कि दो दो हेलिकॉप्टर भी आयेंगे| भीड़ बढ़ाने के मकसद से किया गया ये प्रचार भी फेल हो गया| एकमात्र अभिनेत्री महिमा चौधरी काले रंग की कर से पहुची| वैसे नेता जनता को अब भी बेबकूफ समझते है| उनकी सोच अभी भी है कि लोग चीलगाड़ी देखने के लिए चले आते है|

नव विवाहित जोड़ो को महिमा चौधरी से दिलवाये चांदी के सिक्के-

ठाकुर जयवीर सिंह ने आशीर्वाद स्वरुप विवाह के लिए मौजूद जोड़ो को चांदी का एक एक सिक्का भेट दिया| ये सिक्का महिमा चौधरी को हर जोड़े को देना था मगर समय की कमी के चलते दो चार जोड़ो को सिक्का भेट करने के बाद जयमाल करवा दी गयी|