सर्राफा व्यापारी की कार ने बाइक सवारों को ठोका, एक की हालत गंभीर

Uncategorized

FARRUKHABAD : नींवकरोरी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार को सामने से आ रही सर्राफा व्यापारी की कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार चालक मौके से फरार हो गया है।accident

थाना जहानगंज क्षेत्र के मोहम्मदाबाद रोड स्थित हरियाली बाजार के पास हुसैनपुर नौखण्डा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह अपने परिवारी शिवा पुत्र भारत के साथ नींवकरोरी मंदिर में दर्शन करके लौट रहा था। सामने से आ रही कार संख्या यूपी 84एम/0168 ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनो बाइक सवार घटना स्थल पर ही घायल होकर गिर गये। मौका देखकर कारचालक फरार हो गया। दुर्घटना होने की खबर पर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। कार मैनपुरी जनपद के नारायण पुर तिराहा निवासी सर्राफा व्यापारी पवन वर्मा की बतायी गयी है। कहा गया है कि वह मिर्जापुर कलान से एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]riwalwar

सूचना मिलने पर जहानगंज थाने के दरोगा घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व पवन वर्मा के एक परिचित ने उसकी कार में से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पवन वर्मा की रिवाल्वर कब्जे में ले ली। समाजवादी एम्बुलेंस से दोनो घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही दूसरी घटना में राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर निवासी रमेश चंद्र शुक्ला (45) मंगलवार दोपहर तांगा से फर्रुखाबाद रिश्तेदारी में आ रहे थे। तांगा पर कुल 7 लोग सवार थे। चाचूपुर के निकट घोड़ा बिदकने से तांगा पलट गया। इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे उनके फुफेरे भाई जितेंद्र दीक्षित ने घायल रमेश चंद्र को लोहिया अस्पताल लाकर भर्ती कराया। अन्य घायलों ने प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कराया।

जनपद उन्नाव थाना सफीपुर के गांव इब्राहिमाबाद निवासी परशुराम (35) सेंट्रल जेल चौराहा निवासी अपनी बहन के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आये थे। सोमवार रात साइकिल से अपने पुत्र संदीप (9) के साथ भोलेपुर से बहन के यहां जा रहे थे। बेवर रोड पर नलकूप कालोनी के पास सामने से आई कार की टक्कर से दोनों घायल हो गये। घायल पिता-पुत्र को समाजवादी एंबुलेंस से देर रात लोहिया अस्पताल लाया गया।