ऐसे होता है घटियाघाट पर बड़े पैमाने पर बालू खनन

Uncategorized

FARRUKHABAD : शासन प्रशासन के दिखावटी प्रयास के चलते घटियाघाट पर बालू खनन का खेल बेखौफ तरीके से चल रहा है। तस्वीर यह वयां करती है कि किस तरह से बालू खनन कर उसे एक छोर से दूसरे छोर तक लाया जाता है।BALU KHANAN

दर असल मुख्य मार्गों पर तो पुलिस मौजूद रहती है, डर पुलिस का नहीं, डर यह है कि बालू से भरी बुग्गी या ट्राली देखकर पुलिस 20 से 50 रुपये तो झटक ही लेगी तो बालू खनन से जुड़े लोगों ने नया तरीका ईजात किया है। स्वर्गधाम के दूसरी तरफ नावों से खोदकर बालू इस किनारे पर लायी जाती है। जहां से ट्रालियों में भरकर मोहल्लों की गलियों से गुजारकर मार्केट तक पहुंचाया जाता है। इससे एक तो पुलिस की निगाह से बचे रहते हैं और आमदनी अच्छी हो जाती है। फिलहाल आला अधिकारियों का कहना है कि बालू खनन किसी भी कीमत पर नहीं हो रहा है। परन्तु तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलतीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]