KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : नगर के गंगादरवाजा स्थित शिवाला भवन में गायत्री परिवार सेवा समिति कायमगंज की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता आशा गुप्ता ने की। कार्यक्रम दीप प्रज्जवल एवं गुरूदेव व माता जी के चित्रों पर पुष्पार्पण से प्रारम्भ हुआ।
बैठक मे सर्वसम्मति से नारी जागरण आन्दोलन समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष आशा गुप्ता उपाध्यक्ष कु0 डोली बाथम महामंत्री, रश्मि दुबे मंत्री, अनीता गंगवार, किशोरी देवी कोषाध्यक्ष, कमला गुप्ता सहकोषाध्यक्ष, सुनीता शाक्य मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी शाक्य सहमीडिया प्रभारी, प्रभा शर्मा संगठन मंत्री, मीना गंगवार व रश्मिी गौड को चुना गया। बैठक में 15 दिसम्बर 2013 को सम्पन्न होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराने के लिए उपाचार्याे हेतु उपस्थित लोगांे को प्राशिक्ष्ज्ञण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण गायत्री परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्त व श्याम बिहारी द्वारा किया गया। राजवीर सिंह एडवोकेट ने नारी के हत्व पर विस्तार से चर्चा की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बैठक् में पूनम रस्तोगी, ज्योत्सना वर्मा, डाली बाथम, सुचिता शाक्य, ममता कुश्वाहा, उरवशी शर्मा, मोनिका गौड, रश्मि गौड, बीना सिंह, माया देवी, प्रभूदयाल शाक्य, कश्मीर सिंह गंगवार, वीरेन्द्र सिंह, रामदास, सर्वेश गंगवार, मोतीलाल सैनी, नरेशचन्द्र सक्सेना, प्रदीप शाक्य, राहुल रतन शाक्य, सर्वेश पाल आदि उपस्थित रहे।