धूमधाम से ठाकुर जी के साथ हुआ तुलसी का विवाह

Uncategorized

FARRUKHABAD : एकादशी के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस बार भी तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। फतेहगढ़ के बरगदियाघाट पर तुलसी व ठाकुर जी का धूमधाम से विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान शामिल बारातियों ने जमकर प्रसाद का लुत्फ उठाया।TULSI VIVAH

राधाकृष्ण मंदिर बांस मण्डी से रात साढ़े तीन बजे नगर के मुख्य मार्गों पर बैण्ड बाजों व आतिशबाजी के साथ तुलसी जी की बारात निकली। प्रातः साढ़े पांच बजे बारात बरगदिया घाट पहुंची। जहां पर तुलसी महारानी का विवाह ठाकुर जी के साथ सम्पन्न हुआ। तुलसी बारात में गणेश की झांकी, तुलसी जी की शोभामीय झांकी, ठाकुर जी के स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

अनिल बाथम, श्रीकृष्ण, राजू शुक्ला, कुलदीप दुबे, लक्ष्मण टण्डन, आदि लोगों ने झांकी में शामिल लोगों को जलपान कराया। तुलसी विवाह के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।