सूने पड़े पूर्व सैनिक के घर से जेबरात व नगदी चोरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में पुलिस की निष्क्रियता से आये दिन लूट, चोरी, हत्या जैसी बारदातें धड़ल्ले से हो रहीं हैं। अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। यही कारण है कि खाली घर देखते ही चोर लुटेरों घरों पर धाबा बोल देते हैं और रात गश्त पर मौजूद पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है। बीती रात एक सूने पड़े पूर्व सैनिक के घर से चोरों ने लाखों के नगदी जेबर साफ कर दिये। चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी है।chori

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर निवासी पूर्व सैनिक सुखराज सिंह भदौरिया अपनी पत्नी के साथ माउण्ट आबू गये हुए थे। बीते दिनों से ही घर के मुख्य गेट पर ताला पड़ा था। मुख्य गेट पर ताला पड़ा देख बीती रात चोरों ने उस पर धाबा बोल दिया। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और कमरों में रखे अलमारी बक्सों के तालों को तोड़कर उसमें रखी नगदी व जेबरात चोरी कर लिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सुबह जब पड़ोस में रह रहे बहनोई पूर्व सैनिक राकेश को पता चला तो वह अपनी पत्नी ममता के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि चोरों ने सारा सामान व नगदी गायब कर दिया। चोर किचिन का दरबाजा खोलकर उसमें चाय बनाकर भी पीते रहे। जिससे यह साबित होता है कि चोरों को कोई भय नहीं था। चोरी की घटना की सूचना सुखराज सिंह भदौरिया को फोन पर दी गयी है। उनके शाम तक आने की सूचना दी गयी है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सुखराज के आने के बाद ही चोरी गये जेबरात व नगदी का सही पता चल सकेगा। पूर्व सैनिक सुखराज सिंह भदौरिया के दो पुत्र भी सैनिक है.