FARRUKHABAD : पीडब्लूडी विभाग के मुख्य सचिव संजीव कुमार ने सेन्ट्रल जेल की निर्माणाधीन चारदीवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाये।
विदित हो कि राजकीय निर्माण निगम मैनपुरी द्वारा सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ की 2762 मीटर चाहरदीवारी बनाई जा रही है। चारदीवारी के लिए 912 लाख रुपये 2008 में स्वीकृत किये गये थे। जबकि 11 नवम्बर 2012 में कार्य शुरू कराया गया। चाहर दीवारी निर्माण के लिए 548 लाख रुपये का भुगतान भी हो चुका है। ठेकेदार के अनुसार 490 लाख रुपये की दीवार बना चुके हैं।
बुधवार को मुख्य सचिव संजीव कुमार ने सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला ने मुख्य सचिव से शिकायत की कि ठेकेदार मौके पर बैठकर कार्य नहीं करवा रहे हैं। यदि कोई कमी होती है तो किससे शिकायत की जाये। जिस पर मुख्य सचिव ने एई जेपी दुबे को आदेश दिया कि यदि आप दो जगह काम देख रहे हैं तो तीन दिन निर्माण कार्य यहां बैठकर देखें और बैठकर काम कराइये। गुणवत्ता के बारे में पूछा कि सीमेंट किस कंपनी का लग रहा है। जिस पर बताया गया कि बिरला सीमेंट लगा रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सचिव ने कहा कि काम में तेजी लायी जाये। पैसा मिलने में कोई दिक्कत हो तो उन्हें सूचना दें। मुख्यमंत्री प्रत्येक बैठक में इसकी समीक्षा करते हैं। जिसका जबाब भी देना पड़ता है। 2008 का इस्टीमेट बना है जोकि 11 नवम्बर 2012 में शुरू कराया गया। लेकिन अभी भी पूरा नहीं हो सका।
ए ई ने कहा कि प्रोजेक्ट बनाकर अगली किस्त के लिए भेज दिया है। जल्द ही दूसरी किस्त का धन भी उपलब्ध हो जायेगा। वहीं जेल प्रशासन ने कहा कि जल्द ही भुगतान कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ भी साथ रहे।