अवैध कब्जे के विवाद में मारपीट व फायरिंग, दो घायल

Uncategorized

FARRUKHABAD : कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा मलिकपट्टी में दो पक्षों में अवैध कब्जे के विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में पीड़ित पक्ष के दो लोग घायल हो गये। पीड़ित ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थनापत्र सौंपकर दबंगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के निर्देश थाना पुलिस को दिये हैं।vivad

बझेरा मलिकपुर पट्टी निवासी अबधेश सिंह, मुन्नालाल पुत्रगण मेघनाथ के पिता के नाम पर 28 दिसम्बर 1968 को ग्राम प्रधान द्वारा 3 डिसमल भूमि मकान के लिए दी गयी थी। जिस पर अबधेश व मुन्नालाल मकान बनाकर रह रहे हैं। कुछ भूमि खाली पड़ी थी। गांव के ही सोनेलाल, बृजमोहन, तुलाराम पुत्रगण राजाराम, अतरसिंह पुत्र सोनेलाल खाली पड़ी भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जिसको लेकर दोनो पक्षों में आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। कब्जे के सम्बंध में अबधेश सिंह द्वारा एसडीएम को शिकायत भी की जा चुकी है। 29 नवम्बर को थानाध्यक्ष को जांच हेतु भी एसडीएम ने लिखा गया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सोमवार को दबंग सोनेलाल, बृजमोहन, तुलाराम पुत्रगण राजाराम, अतरसिंह पुत्र सोनेलाल ने खाली पड़ी भूमि पर जबरन कब्जा करने की नियत से खूंटा गाड़ लिये। अबधेश इत्यादि के मना करने पर जमकर मारपीट की व फायरिंग की। जिसके बाद दबंग तमंचा लहराते हुए वहां से निकल लिये। पीड़ित ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ से न्याय की गुहार लगायी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश थाना पुलिस को दिये हैं।