सेना भर्ती को बिना टोकन के बरगदिया घाट से आगे नहीं बढ़ सकेंगे युवा

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजपूत रेजीमेंट की तरफ से होने वाली सेना की रैली भर्ती के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐतिहात बरतते हुए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी पवन कुमार ने बरगदिया घाट पहुंचकर बैरीकेटिंग की व्यवस्था देखी।dm

जिलाधिकारी ने कहा कि बरगदिया घाट पर पडे फील्ड में बैरीकेटिंग की जायेगी। जहां से सभी अभ्यर्थियों को टोकन लेना होगा। बिना टोकन लिये कोई भी युवा बैरीकेटिंग के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। जिससे काफी हद तक भगदड़ व हंगामे जैसी स्थिति से बचा जा सकता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं 3 दिसम्बर से होने वाली भर्ती के लिए युवाओं के ठहरने इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी है। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भी अतिरिक्त फोर्स लगाने के निर्देश दिये गये हैं।