KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक घर से चोरों ने घर में घुसकर लगभग पांच लाख रुपये के सोने चांदी के जेबरात व नगदी उड़ा दी। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है लेकिन अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वही थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी चिकित्सक के घर से ताला तोड़कर लाखो के जेबर चोरी कर लिए .
कमालगंज के मोहल्ला अशोक नगर निवासी मंगूलाल दिवाकर पुत्र भगवंत दिवाकर अपने पत्नी व बच्चों के साथ थाने के सामने बने घर में रह रहा है। बीती मंगूलाल अपनी रिश्तेदारी में कन्नौज गये हुए थे। घर पर पत्नी और दो पुत्रियां थीं। ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में बच्चों सहित पत्नी सोई हुई थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसी दौरान चोर पड़ोसी जागेश्वर के घर से चढ़कर मंगूलाल की छत पर पहुंच गये। कमरे में सो रही महिला व बच्चों को बाहर से कुन्डी लगाकर बंद कर दिया और जीने से नीचे के कमरों में उतर गये। सबसे पहले चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी व बक्सों का ताला तोड़ दिया।
चोरों ने अलमारी व बक्से में रखे करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेबर व नगदी चोरी कर लिया और फरार हो गये।
सुबह पत्नी उठी तो उसने बाहर से कुन्डी लगी पायी। जिस पर उसने पड़ोसी को फोन कर सूचना दी और कुन्डी खोलने को कहा। पड़ोसी ने आकर कुन्डी खोली तो सब कुछ चोर उड़ा चुके थे। जिसके बाद महिला ने अपने पति मंगूलाल को सूचना दी। कन्नौज से आकर पति मंगूलाल ने कमालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी। लेकिन अभी तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी।
डाक्टर के घर से नगदी जेबर चोरी
थाना मऊदरवाजा से चन्द कदमों की दूरी पर मोहल्ला बहादुरगंज मे बीती रात चोरों ने डा० शरद सक्सेना के घर का ताला तोड़कर घर मे रखी सेफ का ताला तोड़ दिया जिसमे गहने आदि रखे थे। डा० सक्सेना का बजरिया हरलाल मे भी एक मकान है। बीते दिन बह अपनी पत्नी एवं पुत्र सहित कानपुर गये हुये थे। पड़ोसियों ने जब मकान का ताला टूटा देखा तो डा० सक्सेना को मोबाईल पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे डा० सक्सेना ने मकान मे विखरा सामान देखा तो लोगों ने पूंछा कि आपका क्या क्या सामान चोरी गया है जिस पर बह बोले कि मुझे इस बारे मे कुछ नही पता है पुत्र शिशिर के कानपुर से बापस आने पर पता लग सकेगा कि क्या क्या सामान चोरी गया है। चोरी के सम्बन्ध मे डा० शरद सक्सेना ने थाना मऊदरवाजा मे तहरीर दी है।