यूनीफार्म के नाम पर प्रधानाध्यापकों को परेशान किया गया तो करेंगे बहिष्कार

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु एक बैठक का आयोजन किया। राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शासन की ड्रेस वितरण योजना में मात्र प्रधानाध्यापकों को ही परेशान किया जाता रहा तो ड्रेस वितरण का बहिष्कार किया जायेगा।teacher

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपे पत्र में शिक्षकों ने कहा कि बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म वितरण हेतु विद्यालय में क्रय समिति का गठन किया गया है। जिसके क्रय, गुणवत्ता एवं वितरण की जिम्मेदारी क्रय समिति की है। इसमें केवल प्रधानाध्यापक को ही प्रताड़ित न किया जाये। अन्यथा की स्थिति में यूनीफार्म वितरण का बहिष्कार किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

एमडीएम परिवर्तन लागत एवं रसोइया मानदेय जो नवम्बर तक का अवशेष है यदि 10 दिन के अंदर नहीं भेजा गया तो समस्त विद्यालयों में एमडीएम वितरण बंद कर देंगे।

30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन स्वीकृत कराकर प्रेषित नहीं की गयी। जिसे तत्काल प्रेषित किया जाये। 2012-13 में देय अवशेष एरिअर की धनराशि नहीं भेजी गयी और न ही डीए एवं बोनस का भुगतान किया गया। पदेन न्याय पंचायत समन्वयक का पद शासनादेश के ही अनुरूप भरा जाये। वर्ष 2012 व 13 की लेखापर्ची अविलम्ब वितरित करायी जाये।

इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार गंगवार, ओमकार सिंह, आनंद दिवाकर, मनोज कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।