FARRUKHABAD : जनपद में टैक्सी चालकों को नो इन्ट्री में इन्ट्री कराने, ओवर लोडिंग करने, कहीं भी खड़े करके सवारियां भरने की खुली छूट पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर दी जा रही है। जब एक टैक्सी चालक ने पुलिस की अवैध वसूली का विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की। जिससे जनपद के टैक्सी चालकों में रोष व्याप्त है।
लालगेट तिराहे से शहर के अंदर जाने वाले भारी वाहनों पर सुबह होते ही नो इन्ट्री के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये थे। लेकिन पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही मात्र 20 रुपये लेकर इन टैक्सी चालकों को शहर के भीड़ भरे बाजार में प्रवेश करने की खुली छूट दे दी जाती है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मंगलवार को सुबह एक टैक्सी चालक मण्डी से कुछ सब्जी इत्यादि लादकर ला रहा था। उसी दौरान पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुरेन्द्र ने उसे रोका और उससे सुविधा शुल्क देने की बात कही। टैक्सी चालक ने कहा कि अभी तो आठ बजे हैं वह सुविधा शुल्क क्यों दे, अभी तो नोइन्ट्री लगी नहीं है। टैक्सी चालक ने यहां तक कह दिया कि यदि आप अवैध वसूली हमसे करोगे तो आपके अधिकारियों से शिकायत करेंगे।
जिससे सिपाही ने यादव होने का रौब गांठते हुए टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर दी। सिपाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार है इसमें उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिससे वहां पर दूसरे टैक्सी चालक भी आ गये और उन्होंने बीच बचाव कर समझौता करा दिया। लेकिन टैक्सी चालकों में सिपाही की अवैध वसूली के प्रति रोष व्याप्त हो गया।