सिखलाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट सेंटर में रक्तदान कर मनायी स्वर्ण जयंती

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित सिखलाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट सेंटर के परिवार कल्याण संगठन में मध्य कमान की स्वर्णजयंती एवं बैसाखी पर्व के BLUD DONATION ARMY BLUD DONATION ARMY (1)उपलक्ष्य में देश सेवा कार्यक्रम के तहत एक रक्तदान शिविर का आयोजन साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक किया गया।

रक्तदान शिविर में फतेहगढ़ कैंट के सैनिकों के अलावा आम जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नरेन्द्र बाबू और उनकी टीम के अलावा सिखलाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट सेंटर के कमाण्डेंट ब्रिगेडियर आनंद सिंह रावत, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

रक्तदान शिविर के आयोजन का मूल उद्देश्य राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को मजबूत करना, जवान और आवाम को एक मंच पर लाना, जनता में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाना एवं युवाओं को सशस्त्र सेनाओं में आने के लिए प्रोत्साहित करने के अलावा जनसाधारण को सैन्य सेवाओं से अवगत कराना है।

रक्तदान शिविर कार्यक्रम की लोकप्रियता एवं सफलता को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है, कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन 20 अप्रैल को पुनः किया जायेगा।