FARRUKHABAD : मोहम्मदाबाद के राजेन्द्र नगर में चल रहे पूर्व मंत्री बाबू राजेन्द्र सिंह यादव की याद में महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित दंगल में अलीगंज के पहलवान ने पहला स्थान प्राप्त किया। दंगल क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।
कार्यक्रम में जिला पंचायती राज सम्मेलन एवं स्वास्थ्य मेले का उदघाटन मंत्री नरेन्द्र सिंह ने किया। साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश सरकार की जिला पंचायती राज योजना व स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मंच से दी। पल्स पोलियो का उदघाटन भी इसी के साथ किया गया। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार के साथ मंत्री नरेन्द्र सिंह व कार्यक्रम के संयोजक सचिन सिंह यादव की देखरेख में विभिन्न बीमारियों की जांच भी की गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र विशाल दंगल रहा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानों ने जोर आजमाइस की। सभी पहलवानों को पछाड़ते हुए अलीगंज के पहलवान राजेश ने 3500 रुपये के प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर भी उसी जनपद के एटा का पहलवान हसन 1500 रुपये जीत ले गया। तीसरा पुरस्कार मथुरा के सोनू पहलवान को एक हजार रुपये के रूप में दिया गया। सांत्वना पुरस्कार एटा के पहलवान बबलू को मिला।
राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने अपने वक्तव्य में विरोधियों को शायराना अंदाज में कुछ इस तरह ललकारा- बड़ी बात लोग बड़े मुहं से करते हैं, हमदर्दी की बात करके गुमराह करने आये हैं, जिसने हर दिल को दुखाने का काम किया, वह असली चेहरा छुपाकर नकली चेहरा लगाकर आये हैं। हम सब सतर्क हैं आज साधू और राक्षस की पहचान है हमें। आदि शायराना अंदाज में उन्होंने विरोधियों पर हमला बोला।
कार्यक्रम संयोजक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वह पूर्ण रूप से जनता का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनायें चला रही है। उन्होंने कार्यक्रम में आये अधिकारियों से जनता को योजनाओं के लिए कार्यालय के चक्कर न कटवाने की बात कही। इस दौरान डीपीआरओ ग्रीशचन्द्र, प्रोजेक्ट कोआर्डीनेटर प्रतीक चौधरी, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह, दयानंद यादव, अरुण यादव, राधेश्याम यादव आदि बड़े पैमाने पर सपा कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे।