KAMALGANJ (FARRUKHABAD): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उदघाअन सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी ने किया। अखाड़े में दूर दराज से आये पहलवानों ने अपने अपने दाव पेंच अजमाये। फाइनल कुश्ती न हो पाने के कारण ड्रा कर दी गयी व 21 हजार का पुरस्कार दोनो पहलवानों में वितरित कर दिया गया।
जरारी गांव में दंगल का आयोजन में पहुंचे सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होना अति आवश्यक है। दंगल में फाइनल कुश्ती के लिए कमेटी की तरफ से 21 हजार का पुरस्कार रखा गया था। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी। राजेश अलीगंज व सलीम कासगंज वालों में फाइनल कुश्ती होना तय हुआ। लेकिन फाइनल कुश्ती किसी कारण वश ड्रा करनी पड़ी और दोनो पहलवानों को बराबर बराबर इनाम बांट दिया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दंगल में फकरुल, राजेश, आदेश, जितेन्द्र, मनोज, प्रशांत, फिरोज आदि सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। कमेटी के सुम्मन, मोहम्मद तालिब, बहाबुद्दीन सिद्दीकी आदि ने व्यवस्था संभाली।