पुलिस की अंतर्जजनपदीय एथलेटिक्‍स में कानपुर का दबदबा

Uncategorized

 

फर्रुखाबाद: मंगलवार को पुलिस लाइन परेडग्राउंड में आयोजित अंतर्जनपदीय एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग की 6 व महिला वर्ग की 7 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अधिकांश में कानपुर के खिलाड़ियों का ही दबदबा नजर आया। पुरुष वर्ग की कई प्रतियोगिताओं में तो फतेहगढ के खिलाड़ियों ने द्वतीय या तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर अपनी उपस्‍थिति तो दर्ज करायी, परंतु महिला वर्ग में स्‍थानीय खिलाड़ी कही प्रतिस्‍पर्द्धा तक में नजर नहीं आयीं।

पुरुष वर्ग में 1500 मीटर दौड़ मे कानुर देहात के विद्यया दीन प्रथम, फतेहगढ के सतीश गुज्‍जर द्वतीय व किशनवीर तृतीय रहे। 5000 मीटर दौड़ में कानपुर नगर के सुबोध रंजन प्रथम, फतेहगढ के राहुल द्वतीय व कानपुर देहात के सचिन तृतीय रहे। लंबी कूद में कानपुर नगर के विपिन कुमार प्रथम, औरैया के राजकुमार द्वतीय व झांसी रतेंद्र तृतीय रहे। ऊंची कूद में इटावा केआशीश कुमार प्रथम, फतेहगढ के जयकिशन द्वतीय व झांसी के रतेंद्र तृतीय रहे। गोला फेंक में कानपुर नगर के पंकज प्रथम, फतेहगढ के मनोज द्वतीय व कानपुर नगर के शिवप्रताप तृतीय रहे। चक्‍का फेंक में कानपुर नगर के पंकज प्रथम व फतेहगढ के जगदीश बघेल द्वतीय रहे।

महिला वर्ग में 1500 मीटर, 5000 मीटरदौड़ में कानपुर नगर की जयलक्षमी प्रथम व शारदा द्वतीय एवं औरैया की गीतांजलि तृतीय रहीं। 400 मीटर बाधा दौड में कानपुर नगर की रीनू गुप्‍ता प्रथम, कानपुर देहात की पूजा द्वतीय व फतेहगढ की रूबी पाल तृतीय रहीं। लंबी कूद में कानपुर देहात की पूजा प्रथम, फतेहगढ की प्रियंका द्वतीय व यहीं की रश्‍मि वर्मा तृतीय रहीं। ऊंची कूद में औरैया की सपाना प्रथम, कानपुर नगर की आकांक्षा द्वतीय व कानपुर देहात की शिखा तृतीय स्‍थान पर रहीं। गोला फेंक में कन्‍नौज की सरजू यादव प्रथम, कानपुर नगर की अरशीन जहां द्वतीय व कानपुर देहात की दीपिका तृतीय रहीं। चक्‍का फेंक में कानपुर नगर की आकांक्षा प्रथम, कानपुर देहात की दीपिका द्वतीय व कानपुर नगर की अरशीन जहां तृतीय रहीं।