टूर्नामेंट के प्रथम दिन नबावगंज ने मारी बाजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : डीपीवीपी ग्राउंड में एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें टूर्नामेंट की सभी शाखाओं प्रगति, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, नबावगंज, फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद के मध्य मैच खेला गया। नबावगंज ने टूर्नामेंट के प्रथम दिन सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।turnament copy

एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच फर्रुखाबाद व नबावगंज के बीच, दूसरा मैच कमालगंज व फतेहगढ़ के बीच, तीसरा मैच प्रगति व मोहम्मदाबाद के बीच हुआ। जिसमें पहले मैच में फर्रुखाबाद की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 73 रन बनाये। जिसको नबावगंज की टीम ने 14 गेंदे शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

19 गेदों में 38 रन बनाने वाले अवनीश उर्फ केटी को मैन आफ द मैच चुना गया। फतेहगढ़ व कमालगंज के बीच हुए मैच में कांटे का मैच चला। कमालगंज की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 111 रन बनाये। वहीं फतेहगढ़ की टीम ने 9 विकेट पर 65 रन ही बना सकी। इस मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले अशरफ को मैन आफ द मैच चुना गया। तीसरे मैच में मोहम्मदाबाद ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 10 ओवर में 128 रन बनाये। जिसके जबाब में प्रगति टीम ने 122 रन बनाकर कांटे का मुकाबला किया। रन रेट के आधार पर नबावगंज की टीम को 74 अंक, कमालगंज को 71 अंक, मोहम्मदाबाद को 70 अंक मिले। शनिवार 23 नवम्बर को डीपीवीपी मैदान में नबावगंज व कमालगंज के बीच प्रातः 10 बजे फाइनल मैच का मुकाबला होगा। शुक्रवार को हुए मैच में संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, अभय सक्सेना, सुमित सिंह, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।