इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को हुक्म दिया है कि हड़ताल तुरंत खत्म करें। कोर्ट ने फरमान सुनाया है कि हड़ताल पर बैठे राज्य के सभी कर्मचारी शनिवार से काम पर लौट आएं। कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार कर्मचारियों के साथ बात करे और तुरंत हड़ताल खत्म करे। कोर्ट ने तीन दिसंबर तक स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है।
बेंच ने यह आदेश अपने गुरुवार के आदेश को अमलीजामा न पहनाए जाने के बाद सुनाया है। गौरतलब है कि गुरुवार को कोर्ट की बेंच ने यूपी सरकार को शाम चार बजे तक हडताल खत्म करवाने के लिए कर्मचारियों से बात करने का आदेश दिया था। शाम छह बजे कर्मचारी नेताओं की सरकार के नुमाइंदों से बात तो हुई, पर नतीजा एक बार फिर सिफर रहा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ऐसे में, अब हाईकोर्ट ने और भी सख्त रुख अपनाने का फैसला लिया है। हालांकि, इस बीच कर्मचारियों के वकील उपेंद्र नाथ ने कहा है कि अगर कोर्ट इस मामले की मॉनीटरिंग खत्म कर रहा है तो कर्मचारी शनिवार से काम पर वापस लौट आएंगे। आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिन से राज्य कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर हैं। इस दौरान, कुछ दिन आवश्यक सेवाएं भी बंद रहीं। इससे जनता तो परेशान हुई ही है, सरकार को भी करीब 50 अरब रुपये के नुकसान का अनुमान है।